अब आपको किसी भी इंटरव्यू में सफलता हासिल करवाएगा ये सरल टोटका, जरुर देखें

जॉब इंटरव्यू  के दौरान हमारे द्वारा दिए गए जवाब , हमारी जानकारी, हमारी योग्यता  ही यह तय करती हैं की हमें यह नौकरी मिलेगी या नहीं ! कुछ लोगों में अच्छी Educational Qualification होने के बाबजूद भी जॉब इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पाते वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी जॉब इंटरव्यू में सफ़ल हो जाते है। आज इस पोस्ट में आप नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होने के 10 महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जानेंगे।

उपाय-1
शुभ दिन देखकर सुबह जल्दी स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।
इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखे मंत्र 31 बार बोलें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसा करने से शीघ्र ही इंटरव्यू में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।

मंत्र
ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।

Related Articles

Back to top button