विद्यालयों में आयोजित हुआ वीर बाल दिवस कार्यक्रम

प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

 स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर द्वारा बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश के अनुपालन में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं चार साहिबजादों की स्मृति में वीर बाल दिवस का आयोजन विकास खण्ड फखरपुर के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किया गया।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय साईगांव में वीर बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता, तथा भाषण प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यकम में छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शिक्षक बृजराज सिंह ने गुरु गोविंद सिंह साहब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला।

Also Read-

Sultanpur : रैन बसेरा में बेड खाली बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर फर्श पे रात गुजारने को मजबूर यात्री

संकुल प्रभारी साकेत भूषण तिवारी ने श्री गुरु गोविंद सिंह के त्याग और उनके चार साहिबजादो के बलिदानों को याद करते हुए सभी छात्र छात्राओं को उनके आदर्शों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका विभा देवी एवं शिक्षक सौरभ गुप्ता,मंजू देवी,लालचंद सोनी, हेमऋतु वर्मा,मनीराम सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button