टाटा ने अपनी 3 पॉपुलर SUV का जेट एडिशन किया लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

इस बार का फेस्टिवल सीजन टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को लिए खास बनाने वाली है। कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कई नई कार लॉन्च करने वाली है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. इस बार का फेस्टिवल सीजन टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को लिए खास बनाने वाली है। कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कई नई कार लॉन्च करने वाली है। उसने अपनी एसयूवी कारों का नया एडिशन लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स ने हैरियर, सफारी और नेक्सन का जेट एडिशन लॉन्च किया है। जेट एडिशन ही अब इन तीनों कारों का टॉप वैरिएंट होगा। नए वैरिएंट में कार के लुक में कई चेंजेस किए गए हैं। साथ ही, कई एडवांस्ड फीचर्स से लोड किया गया है। इनमें ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर रूफ दी गई है। इंटीरियर में भी डुअल टोन कलर्स हैं।

टाटा नेक्सन जेट एडिशन के फीचर्स

नेक्सन के जेट एडिशन को स्टैंडर्ड XZ वैरिएंट पर ही बेस्ड रखा गया है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग IRVM, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प्स, हरमन का 7-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और iRA कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स हैं। इसमें दो इंजन ऑप्शन पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस और 170 एनएम) और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल मोटर (110 पीएस और 260 एनएम) शामिल है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

टाटा हैरियर और टाटा सफारी जेट एडिशन के फीचर्स

केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों गाड़ियों के जेट एडिशन में वायरलेस चार्जिंग, नई लेदर सीटें, ऑटो डिमिंग ORVMs, पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट, ब्लैक कलर डायमंड कट अलॉय, ड्राइवर और को-ड्राइव के लिए वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं. इसमें एयर प्योरिफायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, iRA कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ और 8.8-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। दोनों गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है।

Related Articles

Back to top button