जानिये कब होगा Samsung Galaxy F42 लॅान्च, जानिये क्या है फीचर्स

Samsung Galaxy F42

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : सैमसंग आजकल अपनी गैलेक्सी F सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F42 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। माइकोसाइट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी F42 स्मार्टफोन 29 सिंतबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी वाइड 5 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर भारत में एंट्री करने वाला है।

 

फोन में गैलेक्सी वाइड 5 वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है कि गैलेक्सी F42 में 6.6 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले इनफिनिटी-V नॉच के साथ आएगा। फोन को कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा।

 

 

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ऑफर किया जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

 

 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कंपनी के One UI पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन ऑफर करने वाली है।

 

 

Related Articles

Back to top button