9 सितंबर : आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध, मंगल और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में वक्री में चल रहे हैं। शनि और गुरु दोनों वक्री हैं। बुध स्‍वग्रही हैं। शुक्र तुला राशि में स्‍वग्रही हैं। सूर्य भी स्‍वग्रही हैं।

 

 

 

राशिफल-

मेष-मन परेशान रहेगा। शारीरिक स्थिति थोड़ी मध्‍यम दिख रही है। लग्‍नेश के षष्‍ठ भाव में जाने से और षष्‍ठेश के साथ संपर्क करने से छोटी-छोटी बीमारियां पैदा होंगी। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय है। प्रेम, संतान ठीक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृषभ-भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कई तरह के ख्‍याल आएंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-घरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में अड़चनें पड़ेंगी। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-किया गया प्रयास सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। खासकर व्‍यवसाय इस समय संवरा हुआ है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

 

 

 

 

सिंह-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। राजनीतिक लाभ मिल रहा है। सरकारी तंत्र साथ चल रहा है। धनागमन हो रहा है। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। शुभ समय है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। निवेश करने से बचें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शुभता के प्रतीक बने हुए हैं। सुकुमारता बनी हुई है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-खर्च से मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक है लेकिन नेत्र विकार की आशंका है। खर्च की स्थिति कर्ज की ओर ले जा सकती है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-आशातीत सफलता मिल सकती है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

 

 

 

धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। पिता की सम्‍पत्ति में इजाफा हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम बन सकते हैं। जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु दान करें।

मीन-जीवन में तरककी कर रहे हैं। रोजी-रोजगार बहुत अच्‍छा चल रहा है। नौकरीपेशा वालों को भी लाभ हो रहा है। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें, अच्‍छा होगा।

Related Articles

Back to top button