25 मई : जानिये कौनसा अंक आज आपके लिये होगा शुभ, देखे अंक राशिफल

अंक ज्योतिष की गणना का आधार जन्मतिथि  नाम है. जन्म होते ही हमारे साथ अंक जुड़ जाता है. प्रत्येक अंक अपना महत्त्व रखता है. जन्मतिथि को मूलांक कहते है. हर अंक के साथ एक अल्फाबेट भी जुड़ा होता है, जिसका अंक ज्योतिष में बड़ा महत्व है. पैदा होते ही हम नामकरण के लिए ठीक अल्फाबेट चुनते हैं. ठीकअल्फाबेट  जन्मतिथि के मेल से हम अपनी जिंदगी में सुधार ला सकते हैं. जानिए आपके मूलांक  अल्फाबेट आज आपकी झोली में क्या डाल रहे है

अंक-1 नाम अक्षर –A I J  Q Y विद्यार्थियों के लिये सकारात्मक दिन उच्च एजुकेशन का योग बन रहा है. जॉब में मान- सम्मान मिल सकता है. आप अपने  पुरुषार्थ से सफलता प्राप्त करेंगे. पिता से अनबन हो सकती है. शुभ अंक -15 शुभ रंग – पीला

अंक–2 नाम अक्षर–B K R  शिक्षा में रुकावट आ सकती है. अहंकार के कारण संबंध बेकार होंगे. संतान से सुख मिलेगा परन्तु मन विचलित रहेगा. शत्रुओं से सावधान रहें वह हानि पहुँचा सकते हैं. शुभ अंक- 4 शुभ रंग- लाल
अंक – 3 नाम अक्षर – C G L S उत्तम दिन, न्यायालय कचहरी में विजय प्राप्त हो सकती है. प्रतियोगिता इम्तिहान में बैठ रहे हैं तो रिजल्ट अनुकूल आ सकता है.बच्चों के साथ समय बिताएंगे. खान पान का परहेज करेंगे तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगी. शुभ अंक – 27 शुभ रंग – भूरा
अंक – 4 नाम अक्षर – D M T  नए मित्रों से संपर्क बनेगा परंतु मित्रता या किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप करने से पहले जाँच लें. वाद-विवाद से बचें. धरती या सम्पत्ति को लेकर समस्या आ सकती है. शुभ अंक – 26 शुभ रंग – क्रीम
अंक- 5 नाम अक्षर – E H N X  आप बहुत जल्दी उत्तेजित हो सकते हैं, व्यवहार को कंट्रोल में रखें, मित्र आपको गलत परामर्श दे सकते हैं. जिसका प्रभाव आपके व्यापार पर पड़ेगा. बैंक से कर्ज़ लेने से पहले पेपर आदि जाँच लें. हस्ताक्षर कागज पढ़ कर करें वरना हानि हो सकती है.  शुभ अंक – 1 शुभ रंग – लेमन
अंक-6 नाम अक्षर-U V  W विदेश में एजुकेशन के योग बन सकते हैं. घर में धार्मिक आयोजन या पूजा रखवा सकते हैं. परिवार और संतान के लिये अगर आप इच्छुक हैं तो आज का दिन जीवनसाथी से बात करने के लिये उत्तम है.  शुभ अंक – 9 शुभ रंग– वाईलेट
अंक – 7 नाम अक्षर –O Z  कुछ जातकों को उल्टा लिंग का आकर्षण किसी प्रकार की मुसीबत में डाल सकता है इसलिए सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार के अवैधपचड़े में न पड़े. तनाव की स्थिति रह सकती है. बहुत ज्यादा दिनों से जो कार्य अधूरा पड़ा था वह पूरा होने की आसार है.   शुभ अंक – 12 शुभ रंग – बैंगनी
अंक – 8 नाम अक्षर-F P व्यापार में तरक्की हो सकती है. अगर आपने बैंक से कर्ज़ के लिए अप्लाई किया है तो वह प्राप्त होने कि सम्भावना है. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. ज़िंदगी साथी की स्वास्थ्य बेकार हो सकती है. वह खाँसी से परेशान होने कि सम्भावना है. शुभ अंक – 12 शुभ रंग – नारंगी
अंक – 9 आज भूमि, घर आदि का सौदा करने के लिये दिन उत्तम है. भाई-बहनों से फायदा मिलेगा. लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं. मैरिड कपल के लिये दिन खुशियाँ लाएगा. कुछ जातकों के लिये संतान योग बन रहा है.  शुभ अंक – 5 शुभ रंग – मेजेन्टा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button