रोजगार मेले में 121 अभ्यर्थियों में 22 का चयन

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

121 अभ्यर्थियों में से 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ

शिवगढ़, रायबरेली। विधानसभा स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 121 अभ्यर्थियों में से 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

गौरतलब हो कि मंगलवार को बछरावां विधानसभा स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवगढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया। मेले में दूरदराज से आए 121 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमें 22 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले में सात कम्पनियां जिसमें पीपल ट्री आन लाइन में 03, ब्राइट फ्यूचर आगेर्निक हर्बल में 03, शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि० में 03,स्फाकिया एग्रोटेक प्रा.लि. में 02, जी. फार. एस. सिक्योर साल्यूशन इंडिया प्रा.लि. में 02, संध्या कार्पोरेशन द्वारा 03 व एडूवान्टेज प्रा. लि. में 06 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तें व निशुल्क पोर्टल पर पंजीयन किया गया।

रोजगार मेले में चयनित हुए अभ्यर्थियों को सेवा योजन अधिकारी आलोक मिश्रा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फोरमैन महावीर प्रसाद,मोहन लाल तिवारी,विनय कुमार,बड़े बाबू वीरेंद्र शर्मा,अनुदेशक नितिन कुमार,इंतखाब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button