13 IAS ऑफिसर ट्रेनिंग के लिये भेजे जा रहे मसूरी

लखनऊ. कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से करने एवं समझने के लिये उत्तर प्रदेश कैडर के 13 आईएस अफसरों को ट्रेंनिग पर भेजा जा रहा है।

lal-bahadur-shastri-national-academy-of-administration-mussoorie-ho-mussoorie-ias-institutes-y4kfoq9

गौरतलब है की अफसरों की यह ट्रेनिंग रूटीन के तहत होनी है जिसे ध्यान में रखते हुए IAS अफसरों को ट्रेनिंग पर भेजा जा रहा है।

मिड करियर ट्रेंनिग

जानकारी के मुताबिक UP कैडर के इन 13 IAS अफ़सरों की ट्रेंनिग 24 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक मसूरी में सम्पन्न होगी। यह मिड करियर ट्रेंनिग फेज़- चतुर्थ की ट्रेंनिग होगी। इस ट्रेनिंग में 2002 और 2003 बैच के आईएस अधिकारी सम्मिलित होगें।

2002 बैच और  2003 बैच के ऑफिसर होगें शामिल

बता दें कि 2002 बैच में पंकज कुमार,समीर वर्मा,सेंथिल पांडियन सी,गौरी शंकर प्रियदर्शनी, संजय कुमार और मनीषा त्रिघटिया के नाम शामिल है। 2003 बैच के मयूर महेश्वरी, रितु महेश्वरी, मिनिस्ट्री एस, अमृता सोनी, एवी राजामौली, विकास गोठलवाल, और पिकी जोयल भी ट्रेनिंग में सम्मिलित होगें।

फोटो- फाइल।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button