सांप-नेवला वाले बयान पर विपक्ष एकजुट, कहा-सीएम योगी मांगे माफी

लखनऊ. कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांप और नेवला जैसे शब्दों का प्रयोग विपक्ष के लिए किया था। जिसको लेकर आज पूरा विपक्ष एकजुट हो विरोध कर रहा है।

मालूम हो कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। सीएम योगी ने विपक्ष को सांप और नेवला तक कह गए थे। लेकिन अब योगी अपने इस बयान से घिर गए हैं। विपक्ष इसको लेकर जमकर विरोध कर रहा है

योगी के विवादित बयान से पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है और काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है। इसके अलावा मुख्यंत्री से अपने दिए गये बयान के लिए माफी की मांग भी कर रहा है और विधानसभा अध्यक्ष से उपरोक्त कार्यवाही को सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग भी कर रहा है।

विपक्षी नेता ने योगी पर तंज कसते अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कल बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की भाषा ऊंची मानसिकता को दर्शाता है इतिहास में कभी भी किसी मुख्यमंत्री ने संसदीय गरिमा को तार-तार करने का काम नहीं किया। आगे उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि एक सड़क छाप नेता भी इस तरीके का बयान सदन में नहीं दे सकता हम इसकी भर्त्सना करते हैं और निंदा करते हैं।

फोटो- फाइल।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button