सपा ‘दलित दीवाली’ तो कांग्रेस ‘समता दिवस’ के रूप में मनाएगी अम्बेडकर जयंती

लखनऊ. 14 अप्रैल को डॉ० भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जा रही है। न्याय और समता पसंद लोग ‘संविधान शिल्पी‘ कहे जाने वाले डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारी में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती।

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के पर्व कहे जाने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं। वही दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां कोर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

समाजवादी पार्टी ने इस बार कुछ अलग सोच के साथ अंबेडकर जयंती को ‘दलित दिवाली‘ के रूप में मना रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने इसे ‘समता दिवस‘ के रूप में मनाने का ऐलान किया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव सोशलिस्ट ने पत्र लिखकर समता दिवस(अम्बेडकर जयंती) पर पार्टी कार्यकर्ताओं से अम्बेडकर की मूर्तियों की साफ सफाई कर माल्यार्पण करने की अपील की है। मनोज ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को सामान्य जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही उन्होंने गांव चौपाल का आयोजन करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button