वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज पीएम मोदी ने डेनमार्क की पीएम से इन सभी मुद्दों पर की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूरोपीय संघ के देशों के साथ साझेदारी बढ़ाने को लेकर आज सोमवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कोरोना संकट के दौर में दोनों प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकनीक, नवीकरणीय प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने जैसे कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

भारत की मेजबानी में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के बीच होने वाली यह यह शिखर बैठक, द्विपक्षीय संबंधों के मौजूदा ढांचे की समीक्षा और उसे मजबूत करने के लिहाज से अहम होगी. भारत और डेनमार्क के बीच वस्तु और सेवाओं के द्विपक्षीय व्यापार में बीते तीन सालों के दौरान 30.49% क़ई बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

साल 2016 में दोनों देशों का आपसी व्यापार जहां 2.82 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था, वहीं 2019 में यह बढ़कर 3.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. इतना ही नहीं लगभग 200 डेनिश कंपनियों ने भारत में शिपिंग, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश किया है. पर्यावरण, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, स्मार्ट शहरी विकास समेत ‘मेक इन इंडिया की अनेक परियोजनाओं में निवेश किया है. वहीं डेनमार्क में नवीन ऊर्जा और इंजीनियरिंग क्षेत्र में डेनमार्क की लगभग 25 भारतीय कंपनियां मौजूद हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button