विश्व में कोरोना से अबतक 5.68 लाख लोगो की मौत, न्‍यूयॉर्क के बाद अमेरिकी का ये राज्‍य बना ‘कोरोना कैपिटल’

दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। चीन के वुहान से पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए इस खतरनाक वायरस का फैलाव दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुका है। इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1.28 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि मृतकों की संख्या पांच लाख 68 हजार से ऊपर हो गयी है।

न्‍यूयॉर्क के बाद अमेरिकी राज्‍य फ्लोरिडा में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज हो गया है। राज्‍य ने एक दिन में 15,299 नए मरीजों की सूचना दी है। फ्लोरिडा में नए कोरोना केस का यह नया एकदिवसीय रिकॉर्ड है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 269,811 के पार हो गई है। इसके साथ ही यहां अब तक 4346 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 5,68,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,872,434 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 5,68,296 हो गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button