रोजर फेडरर ने अपने करिअर के रिकॉर्ड इस मैच को बनाया यादगार

 दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड की तरफ से खेलने वाले रोजर फेडरर ने अपने करिअर के रिकॉर्ड 1500वें मैच को यादगार बना दिया है. फेडरर ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की है. बासेल में दसवें खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 38 वर्षीय फेडरर ने जर्मनी के क्वालिफायर पीटर गोजोविक को 6-2,6-1 से मात देकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. फेडरर पिछली 12 बार से लगातार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच रहे हैं. यह फेडरर की यहां लगातार 21वीं जीत है वहीं 2006 से 61 मैचों में 58वीं जीत.

बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर अगर यहां खिताब जीतते हैं तो यह उनकी 103वीं ट्रॉफी होगी. फेडरर पहली बार बाल ब्वॉय के रूप में स्विट्जरलैंड के इस इंडोर टूर्नामेंट में उतरे थे. बता दें कि इससे पहले रोजर फेडरर ने गुरुवार को बोला था कि वह अगले वर्ष फ्रेंच ओपन में भाग लेंगे. इस 38 वर्षीय खिलाड़ी नेकहा, ‘मैं फ्रेंच ओपन में भाग लूंगा. मैं संभवत: उससे पहले ज्यादा नहीं खेलूंगा क्योंकि मुझे इससे (टेनिस) से इतर कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने की आवश्यकता है.‘ फेडरर ने तीन वर्ष तक अनुपस्थित रहने के बाद इस वर्ष फ्रेंच ओपन में वापसी की थी जहां वह सेमीफाइनल में राफेल लड़ाकू विमान नडाल से पराजय गए थे. वह अगले वर्ष तोक्यो ओलंपिक में खेलने की पहले ही पुष्टि कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button