केन्द्र शासित प्रदेशों में से केवल इस जगह ही पकड़े गए थे नकली नोट

017 में नोटबंदी के बाद प्रारम्भ हुए 2000  500 रुपये के नए करेंसी नोटों के बाद भी नकली नोटों के परिचालन में किसी तरह का कोई कमी देखने को नहीं मिली थी. राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार उस वर्ष केवल दो हजार रुपये के 74898 के जाली नोट पकड़े गए. हालांकि सबसे ज्यादा संख्या बंद किए गए पुराने 500 रुपये के नोट की थी.

सबसे ज्यादा पकड़े गए 500 रुपये के नोट

डाटा के अनुसार सबसे देश में उस वक्त सबसे ज्यादा 500 रुपये के नकली नोट पकड़े गए थे. सारे देश से कुल 1,02,815 करेंसी नोट 500 रुपये के पकड़े गए थे. दूसरे जगह पर 100 रुपये के नोट  की संख्या थी. इसके कुल 92,778 नकली नोट पकड़े गए थे. इसके बाद तीसरे जगह पर दो हजार के नोटों की संख्या है. इसके कुल 74,898 नकली नोट पकड़े गए थे. चौथे जगह पर नोटबंदी के समय बंद हुआ 1000 रुपये का नोट है. इसके कुल 65,371 नकली नोट पकड़े गए थे.

केंद्र शासित प्रदेश में केवल दिल्ली था गढ़

डाटा के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेशों में से केवल दिल्ली में ही नकली नोट पकड़े गए थे. अन्य स्थान पर किसी तरह का कोई नकली नोट नहीं पकड़ा गया था. दिल्ली में 1000 रुपये के कुल 40363, पुराना 500 रुपये के कुल 35,618, 100 रुपये के कुल 28468  दो हजार रुपये के 3385 नकली नोट पकड़े गए थे. दिल्ली के अतिरिक्त अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों में आंकड़ा शून्य रहा था.

अगर छोटे नोटों की बात करें तो पुलिस  अन्य एजेंसियों ने एक रुपये से लेकर के 50 रुपये तक के नकली नोट भी बरामद किए थे. सारे देश में उस साल कुल 28,10,19,294 की जाली मुद्रा जब्त की गई थी.

Related Articles

Back to top button