विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट इतने रनों से जीता

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का क्लीन स्वीप कर दिया है विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट 203 रन से जीता, जबकि पुणे टेस्ट में पारी  137 रन से जीत हासिल की वहीं रांची में खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम ने एक पारी  202 रन से अपने नाम किया इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी भारत-साउथ अफ्रीका की ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का भाग है  इसमें जोरदार जीत के बाद टीम इंडिया ने अंक तालिका में अपनी स्थिति  भी मजबूत कर ली है

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंक तालिका में भारतीय टीम के 240 अंक हैं  वो शीर्ष स्‍थान पर है टीम ने अभी तक खेले अपने सभी पांचों मुकाबलों में जीत हासिल कर पूरे-पूरे अंक हासिल किए हैं टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी, जबकि अब भारतीय जमीन पर भी उसने तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो वर्ष बाद इंग्लैंड में होना है  टीम इंडिया ने इस जबरदस्त प्रदर्शन के जरिये खिताबी मुकाबले की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं

Related Articles

Back to top button