यहाँ देखें गार्लिक पॉपकॉर्न बनाने की सबसे सरल विधि

सामग्री

– आधा कप मक्के के दाने

– 3 टीस्पून बटर

– 1 टीस्पून गार्लिक सॉल्ट (बाज़ार में उपलब्ध)

– आधा कप पार्मेसन चीज़

– कालीमिर्च पाउडर

– नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि .

– कुकर में बटर पिघलाकर मक्के के दाने डालें।

– सीटी निकालकर कुकर का ढक्कन लगाएं।

– पॉपकॉर्न के अच्छी तरह रोस्ट होने पर आंच से उतार लें।

– बाउल में रोस्टेड पॉपकॉर्न और बची हुई सामग्री मिलाकर सर्व करें।

Related Articles

Back to top button