मुजफ्फरनगर मे किसानों की महापंचायत 5 लाख किसानो के पंहुचने के है आसार, अभी जानें तैयारियों को लेकर क्या है अपडेट

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Uttar Pradesh) में 5 सिंतबर को तीन कृषि कानूनों (farmer bill) के विरोध में किसान महांपचायत ( Kisan Mahapanchayat) होने जा रही है। इस महापंचायत को लेकर किसान मोर्चा और भाकियू की टीम मिलकर तैयारियां कर रही है। महापंचायत को लेकर डिजिटल नक्शा जारी कर दिया गया है। अन्य जिलों में मोर्चे के पदाधिकारी जनजागरण को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं, ताकि महापंचायत में 5 लाख किसानों की भीड़ पहुंच सके।

 

 

 

लाखों लोगों के होने की उम्मीद के चलते 4 सिंतबर से ही मुजफ्फरनगर में किसानों के लिए लंगर और मेडिकल फेस्लिटी शुरू कर दी जाएगी। भाकियू मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया महापंचायत में किसानों के लिए लंगर सेवा रहेगी। महिला, पुरुष मिलकर सेवा चलाएंगे. 100 मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे। 50 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

 

जीआईसी से 2 किमी अंदर तक कोई कार, ट्रेक्टर, जीप, बाइक नहीं आएगी। सबके वाहनों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। बाहर सड़क के दोनों ओर पार्किंग की रहेगी व्यवस्था। बड़े वाहनों के लिए भी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इसी के ही साथ करनावल मेरठ में गुरुवार को भाकियू पदाधिकारियों की पंचायत हुई। पंचायत में तय हुआ कि दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों के जत्थों के भोजन की व्यवस्था लंगर में रहेगी। मेरठ और आसपास के जिलों के किसान 5 सितंबर की सुबह मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। अपनी रोटी, हुक्का साथ लेकर जाएंगे।

 

 

राजकुमार करनावल ने कहा किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भाकियू के 500 वालंटियर जिले में तैनात रहेंगे। टोल प्लाजाओं पर भी कार्यकर्ता रहेंगे तैनात। इसी के ही साथ उन्होंने कहा कि हर किसान चार लोगों का खाना साथ लेकर चलेगा और ट्रेक्टर, ट्राली, बसों में में किसान पहुंचेंगे।

 

 

 

महापंचायत में किसानों की असली ताकत भीड़ से दिखाने के लिए सभी मोर्चों ने ताकत झोंक दी है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी लगातार छोटी पंचायतें करके जनसंपर्क जुटाया जा रहा है। वहीं किसान महापंचायत को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एटीएस के अलावा 8 कंपनी पीएसी और भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और यूपी पुलिस लगाने पर विचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button