मंडल दिवस: जातिवार जनगणना की मांग तेज, यादव सेना ने PM नरेंद्र मोदी के नाम लिखा पत्र

 

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

अगर जातिवार जनगणना न हुई तो हम बाकायदा समाज के अन्य संगठनों के साथ मिलकर साझा असहयोग आंदोलन चलाएंगे – शिवकुमार यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादव सेना संगठन

 

लखनऊ. 7अगस्त मंडल दिवस पर एक बार फिर से जातिवार जनगणना कराने के लिए मुहिम तेज हो गई। जहां एक तरह बिहार के CM नीतीश कुमार ने जातिवार जनगणना कराने के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए PM नरेंद्र मोदी से समय मांगा है तो वहीं RJD ने इसे लेकर आज शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही मंडल आयोग की बाकी बची सिफारिशों को भी लागू करने की मांग की। इसी क्रम में आज सामाजिक संगठन यादव सेना ने जातिवार जनगणना कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र लखनऊ के DM को सौंपा है।

 

यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा – जातिवार जनगणना होनी ही चाहिए। समाज में आबादी के हिसाब से सभी को मौके मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि – अगर देश की बहुसंख्यक आबादी के संवैधानिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए जातिवार जनगणना न हुई तो हम बाकायदा समाज के अन्य संगठनों के साथ मिलकर साझा असहयोग आंदोलन चलाएंगे।

 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता विंग एडवोकेट सूर्यमणि यादव, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विंग एडवोकेट रंजीत यादव, प्रदेश सचिव सुमित यादव व अन्य उपस्थित रहे।

 

 

जातिगत जनगणना कराने को लेकर UP की राजनीतिक पार्टीयों का स्टैंड

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जातिवार जनगणना कराने को लेकर पिछले दिनों कहा था- ” देश में ओ.बी.सी. समाज की अलग से जनगणना कराने की माँग बी.एस.पी. शुरू से ही लगातार करती रही है तथा अभी भी बी.एस.पी. की यही माँग है और इस मामले में केन्द्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बी.एस.पी. इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।”

 

समाजवादी पार्टी भी सड़क से लेकर संसद तक जातिवार जनगणना कराने के मांग उठाती रही है। कांग्रेस ने भी जातिगत जनगणना कराने को लेकर पिछले दिनों जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया था व DM के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button