बीजेपी के काट के लिए अखिलेश यादव की नई रणनीति तैयार, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

 

 

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल :  बीजेपी के पास स्टार प्रचारकों की फौज और उनके काडर को काटना अखिलेश यादव के लिए इतना आसान नहीं है। सपा संगठन के स्तर पर कितना लडेगी यह कहना मुश्किल है। मगर बीजेपी जिस आक्रामक तरीके से प्रचार कर माहौल को पूरा अपने पक्ष में मोड़ने में माहिर है, उस पर अमोघ शक्ति अखिलेश ने ढूढ़ ली है। अमोघ शक्ति और अखिलेश की स्टार प्रचारक उनके अलावा होंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

 

 

 

आजकल बिहार के चाचा-भतीजे बड़ी चर्चा में हैं। वहां पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच जो राजनीतिक परिदृश्य बना है, उसकी चर्चा है। वहीं उत्तर प्रदेश चाचा-भतीजे भी चर्चा में हैं, लेकिन विघटनकारी नहीं, बल्कि समन्वयवादी नए समीकरण के मद्देनजर बात शिवपाल अखिलेश यादव की हो रही है। अखिलेश-शिवपाल के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव से ही जो झगड़ा चला आ रहा था, इस दफा वो तल्खी और दुराव दूर होता दिख रहा है। मगर राज की बात का यह अखिलेश यादव की नई सियासत का सिर्फ एक सपना है। वास्तव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में जाने से पहले घर दुरुस्त करने के साथ-साथ नए समीकरणों से लैस होकर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही हम बताएंगे अखिलेश के स्टार प्रचारक के ट्रंपकार्ड का राज, जिससे वे चुनावी अभियान में आगे रहने वाली बीजेपी के स्टार प्रचारकों की फौज की काट करने की कोशिश करेंगे।

 

 

 

अखिलेश की कोशिश है चुनाव बीजेपी बनाम सपा करने की बीजेपी विरोधी वोटों को पाने के साथ-साथ अपने बचाने की इस दोहरी मुहिम पर काम शुरू हो चुका है। पंचायत चुनावों के नतीजों से उत्साहित सपा ने अपनी मोहरे बिछाने शुरू तो किए हैं, लेकिन जमीन पर संघर्ष करने वाला समाजवादी चरित्र अभी नहीं दिखाई दे रहा है। मुलायम की आंदोलनकारी सियासत से उलट अखिलेश की कोशिश बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्से पर वोट पाने वाले हर मुद्दे को हथियाने और ऐसे समीकरण बनाने की है, जिस पर वह फिर 2012 की तरह सत्ता का महल बना सकें।

 

 

 

चुनाव में अभी समय है। बीजेपी के तरकश के तीरों का अभी पता भी नहीं है। मगर योगी का मुकाबला सीधे खुद करने की रणनीति पर आहिस्ता-आहिस्ता काफी आगे बढ़ चुके हैं। राज की बात है कि अखिलेश इस बार सांप्रदायिकता के खिलाफ नहीं, बल्कि उस मुद्दे पर यूपी में वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं जो कि बीजेपी का बड़ा दांव होता था। वो दांव था विकास का अखिलेश अपने कार्यकाल में हुए हाईवे निर्माण से लेकर तमाम परियोजनाओं को विज्ञापनों, पोस्टरों और भाषणों में उतारने की तैयारी कर ली है। साथ ही वो परियोजनाएं जो पूरी की अखिलेश ने और फीता काटा योगी ने उन्हें भी गिनाया जाएगा।

 

 

 

चुनाव में मुद्दों के साथ-साथ समीकरण बैठाना और प्रतिद्वंदी की ताकत को कम करना भी एक अहम रणनीति होती है। बीजेपी के करीब तीन दर्जन विधायक जिन्हें इस दफा टिकट न मिलने का अंदेशा है वो अखिलेश के संपर्क में हैं। जिताऊ लोगों का आकलन कर उन्हें टिकट देने से अखिलेश गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही बसपा के पांच मुसलिम विधायक पहले ही बागी हो चुके हैं और सपा अध्यक्ष के संपर्क में हैं। मतलब साफ हे कि वोट कहीं बंटे न इसको लेकर अखिलेश सबसे ज्यादा सतर्क हैं।

 

 

 

ममता ने जिस तरह से बंगाल फतेह की बीजेपी चतुरंगिणी सेना को पस्त किया, उसके बाद ममता का कद बढ़ा है। यूपी में ममता के नाम पर वोट भले ही न मिले, लेकिन उनका क्रेज भरपूर है। बंगाल की लड़ाई बीजेपी के लिए बहुत बड़ी थी। मोदी-शाह की जोड़ी ने बंगाल में ताकत तो बढ़ाई, लेकिन ममता ने सारा विपक्षी वोट लेकर अंततः जीत हासिल की राज की बात ये है कि अखिलेश ने ममता को यूपी चुनाव में प्रचार के लिए मना लिया है अखिलेश के लिए और बीजेपी को हराने के लिए बंगाल की यह शेरनी यूपी में भी दहाड़ने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button