बीएमडब्ल्यू की भारत में 2021 के दौरान बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर हुई 8876 यूनिट, जानिये कौनसे बिके सबसे ज्यादा मॉडल

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर बीएमडब्ल्यू की भारत में 2021 के दौरान बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 8876 यूनिट हो गई है। कंपनी की बिक्री में पिछले 10 के सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने 2020 में 8,236 बीएमडब्ल्यू यूनिट्स और 640 मिनी यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इस दौरान 5,191 मोटरसाइकलों की बिक्री की।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया का अपने तीनों ब्रांडों बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इनकी बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि पिछले साल 40 प्रतिशत से अधिक बिक्री स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) कैटेगरी में हुई। इसमें एक्स1, एक्स3 और एक्स5 जैसे मॉडल शामिल हैं।

ऑडी की 2021 के दौरान भारत में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,293 यूनिट की हो गई। कंपनी ने बताया कि 2020 में उसने 1,639यूनिट बेचीं थी। ऑडी इंडिया के अनुसार ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान के साथ पेट्रोल से चलने वाली क्यू कैटेगरी के व्हीकल की बिक्री बढ़ने से यह वृद्धि हुई है।

इसके अलावा एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले व्हीकल बने रहे। वही ऑडी आरएस और एस की 2022 में भी मजबूत मांग जारी है। ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ”कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और चिप की कमी, जिंस की कीमत में चुनौती जैसी समस्या के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।

 

Related Articles

Back to top button