फेसबुक ने ईरान में संदिग्ध गतिविधियों में पाए गए सैकड़ों अकाउंट कर दिए बंद

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ईरान में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए सैकड़ों अकाउंट बंद कर दिए हैं। फेसबुक ने ‘समन्वित अप्रमाणिक व्यवहार’ (कोऑर्डिनेटेड इनऑथेंटिक बिहेवियर) कार्यक्रम के तहत 262 फेसबुक पेज, 356 अकाउंट तीन ग्रुप और 162 इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिए.Related image

फेसबुक के मुताबिक बंद किए गए पेज व अकाउंट दुर्भावनापूर्ण संकेत दे रहे थे। फेसबुक ने बताया कि बंद किए गए सभी अकाउंट एक बड़े मैनिपुलेशन का हिस्सा थे, जो 20 से ज्यादा देशों में सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button