पुलिस ने मनीष गुप्ता के परिजनों को घर के अंदर किया बंद और कुछ रिश्तेदारों को भी पीटा

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार रात देर कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और परिजनों से आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाने की बात कही। इसके बाद गुरुवार 6:45 बजे पीड़ित परिजनों ने मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया।

अखिलेश यादव मनीष गुप्ता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे। पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर दिया है। अखिलेश फिलहाल घर के बाहर ही खड़े हैं।

सपाइयों और पुलिस की धक्कामुक्की के बीच एक रिश्तेदार को पीट भी दिया। बीच बचाव में प्रापर्टी डीलर की पत्नी को भी दो-चार थप्प़ड़ लग गए। पुलिस ने परिवार को घर के अंदर कराकर गेट बंद करा दिया है। सपाई भी गेट पर ही डेरा डाले हुए हैं।

अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ही मनीष गुप्ता के घर पर हंगामा। पुलिस परिवार को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए रवाना हुई तो सपाइयों ने बवाल खड़ा कर दिया। सपा नेताओं का कहना था कि पहले पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर लें फिर ले जाएं।
अखिलेश यादव के पहुंचने की सूचना पर सपाइयों का मनीष के आवास पर जमावड़ा लग गया है। उधर, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है।

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मनीष के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह लखनऊ से अपने काफिले के साथ कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 8 साल पहले वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। मनीष रियल इस्टेट का काम करते थे। परिवार में बीमार ससुर के अलावा उनका 4 साल का एक बेटा अभिराज है। सास का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष की तीन बहनें हैं, उनकी शादी हो चुकी है। मीनाक्षी ने बताया कि सोमवार देर रात में फोन पर बात के बाद लगा कि शायद सब कुछ ठीक हो गया होगा, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फोन पर पता चला पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button