यूपी विधानसभा चुनाव : शिवपाल से मिलने पहुंचे, ओवैसी, चंद्रशेखर राजभर, सियासी हलचल होगी तेज

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के आवास पर बुधवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंच कर छोटे दलों का गठबंधन बनाने पर चर्चा की।

बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी बातचीत करने को लेकर चर्चा हुई। प्रसपा मुखिया शिवपाल सपा से गठबंधन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक इस पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने के प्रयास में लगे ओमप्रकाश राजभर छोटे दलों से संपर्क बनाए हुए हैं।

शिवपाल के घर पर बुधवार को ओवैसी, राजभर व चंद्रशेखर पहुंचे और करीब एक घंटे तक आपस में बातचीत कर अपने जैसे दलों से गठबंधन पर मंथन किया। गठबंधन में किसको कितनी सीटें जाएंगी इस पर भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि दल के आधार पर सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। खासकर प्रभाव वाले क्षेत्रों में उस दल के लिए सीट छोड़े जाने पर विचार-विमर्श हुआ है।

शिवपाल दो अक्तूबर को फिरोजाबाद से पैदल यात्रा और 12 अक्तूबर को सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। शिवपाल बुधवार को ही दोपहर में इटावा से लखनऊ लौटे और शाम करीब छह बजे उनके आवास पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उनके आवास पर पहुंचे और बातचीत की। यूपी राजनीति में इन दिनों ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का बोलबाला अपने चरम पर है। राजनीतिक दल अपने सियासी समीकरणों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button