पाक क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से गंवाई टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाक क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स  पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं कुछ ऐसा ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी किया है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यहां तक कह दिया कि पाक में अब क्रिकेट तबाह होने वाला है

पाकिस्तान में बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने यूट्यूब चैनल पर पाक क्रिकेट टीम  बोर्ड पर जमकर बरसे उन्होंने कहा, ‘ पाक का मसला टेस्ट सीरीज हारना नहीं है, आगे होगा क्या ये बड़ी चिंता की बात है पाक में मैंने स्क्वॉश समाप्त होते देखा, हॉकी समाप्त होते देखा, फिल्म, टेलीविजन सब कुछ समाप्त होते देखा, एक वस्तु जो बची थी वो था क्रिकेट ‘ शोएब अख्तर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ईमानदारी से नहीं हो रहा है पीसीबी अपनी बात मानने वाले खिलाड़ियों का ही चयन कर रहा है

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘हम खुशकिस्मत थे कि हमें अच्छे क्रिकेटर मिले इमरान खान ने टीम खड़ी की  अच्छे सेलेक्टर आए जिन्होंने ये नहीं सोचा कि कौन खिलाड़ी कहां का रहने वाला है बस उसे टैलेंट के मुताबिक सेलेक्ट किया वसीम अकरम, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी खेले लेकिन अब वो सोच ही समाप्त हो चुकी है पाक क्रिकेट बोर्ड की नीतियां ही ऐसी हैं कि ये टीम नीचे ही जाएगी इनको स्टार  अच्छे प्लेयर नहीं चाहिए ‘

पीसीबी में इंसान नहीं हैं!
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पीसीबी के अधिकारियों को इंसान का बच्चा मानने से ही मना कर दिया उन्होंने कहा, ‘मैं पीसीबी को बहुत करीब से जानता हूं वसीम खान को बाहर से लाया गया है, उन्हें पाक के क्रिकेट कल्चर को समझने में वक्त लगेगा जब तक आप क्रिकेट बोर्ड में इंसान के बच्चे नहीं लाओगे तब तक टीम ऐसे ही हारती रहेगी ईमानदारी से टीम का चयन होना महत्वपूर्ण है औसत लोग कभी भी बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकते ‘

पाक ने ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से गंवाई टेस्ट सीरीज

बता दें पाक ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज 0-2  टेस्ट सीरीज भी 0-2 से गंवाई दोनों टेस्ट मैच पाक पारी के आधार पर हारा अब पाक को श्रीलंका के विरूद्ध घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे अब देखना ये है पाक की युवा टीम श्रीलंका के विरूद्ध कैसा प्रदर्शन करती है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button