पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिटेन-कनाडा में सड़कों पर उतरकर लोगों ने किया प्रदर्शन, इमरान सरकार के उड़े होश

पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों की आवाज किस तरह दबाई जाती है, इसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों के साथ-साथ पाकिस्‍तान में सिंध और बलूच समुदाय के लोगों ने भी पाकिस्‍तान की सरकार और सेना पर उनके दमन का आरोप लगाया है।

इस दौरान ‘सिंधी बलूच फोरम’ के सदस्य हाथ में पाकिस्तान सरकार के विरोध के पोस्टर लिए हुए यूके की संसद के बाहर खड़े हुए। उन्होंने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया।

दूसरी ओर ‘फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट’ के सदस्यों ने लंदन में स्थित यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आवास का घेराव किया। समूह के सदस्यों ने ‘बलूच नागरिकों की हो रही हत्याओं को रोकें’ जैसे पोस्टरों के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हजारों निर्दोष बलूच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाद में वे गायब हो गए हैं। उनमें से कई हिरासत में मारे गए हैं। उन्होंने हयात बलूच की हालिया हत्या की भी कड़ी निंदा की, जिसे फ्रंटियर कोर द्वारा उनके माता-पिता के सामने बलूचिस्तान के तुर्बत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button