दुनिया के लिए एक और नई बीमारी लाया चीन! H10N3 बर्ड फ्लू से पहली बार संक्रमित हुआ एक इंसान…

बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से किसी इंसान में संक्रमण के पहले मामले की पहचान चीन में की गई है.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार 1 जून को बताया.

सरकारी सीजीएनटी टीवी ने बताया कि झेनजियांग शहर के 41 साल के मरीज की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने इस संक्रमण को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है और कहा है कि यह मुर्गी से मनुष्यों में वायरस फैलने का छिटपुट मामला है और इससे महामारी फैलने का खतरा बहुत कम है.

चीन के झेनजियांग शहर में रहने वाले एक 41 साल के शख्स को बुखार और दूसरे लक्षण के बाद 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 28 मई को उसके H10N3 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित होने का पता चला.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि मरीज 28 मई को एच10एन3 वायरस से संक्रमित पाया गया था. आयोग ने यह नहीं बताया कि व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ. उसने बताया कि इससे पहले दुनिया में कहीं भी मनुष्यों में एच10एन3 संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button