दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 55 हजार नए कोरोना केस आए सामने व 5 हज़ार लोगों की मौत

दुनियाभर में फैल चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. दुनिया का हर देश इस खतरनाक वायरस को झेल रहा है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 278 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 51 लाख 55 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 45 हजार 955 लोगों ने अपनी जान गंवाई है

कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 अगस्त सुबह तक बढ़कर 61 लाख 39 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख 46 हजार हो गई, जिसमें से एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.04 फीसदी और 3.13 फीसदी हो गई है.

अमेरिका में अबतक 34.08 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 55 फीसदी है. 25 लाख 43 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 42 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 30 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 7.19 लाख यानी कि 19 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button