ट्रंप के पूर्व सलाहकार को एफबीआई से झूठ बोलने के मामले में शुक्रवार को जेल की सजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार को एफबीआई से झूठ बोलने के मामले में शुक्रवार को जेल की सजा दी गई है। उनके रूस से संपर्क की वजह से ही मास्को के साथ संभावित सांठगांठ की जांच शुरू की गई थी।

अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज रैंडोल्फ मॉस को विदेशी नीति सहायक जॉर्ज पापाडोपौलोस को 14 दिन की जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसी जांच को लेकर झूठ बोला जो देश की सुरक्षा के लिए अहम है।

पापाडोपौलोस ने वाशिंगटन की अदालत में कहा, ‘जनवरी 2017 में मैंने एक गलती की थी जिसकी कीमत मैंने चुकाई है। मैं शर्मिंदा हूं।’ फेडरल जज ने उनके पछतावे पर विचार करते हुए पापाडोपौलोस को हल्की सजा दी जिसमें 9500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, एक साल पेरोल और सामुदायिक सेवा शामिल है।

उनके वकील टॉम ब्रीन ने कहा, ‘इस जांच में अमेरिका के राष्ट्रपति ने जॉर्ज पापाडोपौलोस से कहीं ज्यादा बाधा पहुंचाई है।’

Related Articles

Back to top button