टाटा मोटर्स ला रहा है Tata Nexon का डार्क एडिशन और Altroz, जानिये क्या है लॉन्चिंग डेट

स्टार एक्सप्रेस डिजिटिल: देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स 7 जुलाई को अपनी पॉप्युलर गाड़ियों Tata Nexon और Tata Altroz का Dark Edition लॉन्च करने जा रही है। ये मॉडल्स डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें, तो डीलर्स ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। डार्क एडिशन कार के टॉप-वेरिएंट्स पर आधारित होंगे, और इनकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 20,000 रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। दोनों मॉडल्स में अल्टास ब्लैक पेंट स्कीम और ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।

 

 

 

टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन के फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लैक फिनिश दी होगी। इसके ब्लैक अलॉय व्हील कार को स्पोर्टी लुक देंगे। इंटीरियर की बात करें तो वहां पूरी तरह ब्लैक डैशबोर्ड और सीट्स व डोर पैड्स को डार्क शेड दी जाएगी। इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पावर्ड सनरूफ और मल्टी-ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

 

 

इस हैचबैक के डार्क एडिशन भी ब्लैक ग्रिल और लोअर बंपर दिया जाएगा। फ्रंट फेंडर्स पर स्पेशल Dark बैजिंग देखने को मिलेगी। अलॉय व्हील्स के साइज में कोई परिवर्तन नहीं होंगा, हालांकि इन्हें ब्लैक ट्रीटमेंट जरूर दिया जाएगा। इंटीरियर में लेदर सीट्स, डोर पैड्स और डैशबोर्ड को ब्लैक कलर में रखा जाएगा। कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

 

 

दोनों ही गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। Tata Nexon डार्क एडिशन में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा। इसी तरह टाटा टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 86bhp पावर और 113Nm टार्क जेनरेटर करता है, वहीं डीजल इंजन 90bhp पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है।

 

 

Related Articles

Back to top button