जानिये क्या है आरएसएमएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की आवेदन शर्तें, पढ़े पूरी खबर

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर अवसर लेकर आया है। चयन बोर्ड ने राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 3896 पदों पर सीधी भर्ती 2021 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

 

इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी (SSO ID) और पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान वीडीओ भर्ती में आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को जरूरी शर्तें व दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़नें होंगे।

 

 

 

राजस्थान वीडीओ भर्ती की रिक्तियों का विवरण:
गैर अनुसूचित क्षेत्र – 3222
अनुसूचित क्षेत्र – 674
कुल पद – 3896

आयु सीमा – 18- 40 वर्ष।

शैक्षिक योग्यता – स्नातक + ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स।

वेतनमान – पे मैट्रिक्स – 6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) कुल वेतन 52000 रुपए के करीब बनेगा।

आवेदन शुल्क – 450 रुप, (आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए)

वेबसाइट – www.rsmssb.rajasthan.gov.in

 

 

 

 

1- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
2-आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम छः माह पुराना) अपलोड़ करनी चाहिए, मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।
3- फोटो की पृष्ठभूमि ( Background ) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
4- फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
5-. फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढ़का हुआ नहीं होना चाहिए। आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ठता से दिखाई देनी चाहिए।

 

 

 

6- यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्मे पर चमक नहीं होनी चाहिए।
7- आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।
8- फोटो जेपीईजी (JPEG) प्राःप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 सेमी × 4.5 सेमी होनी चाहिए।
9- फोटो जेपीईजी (JPEG) के पिक्सेल न्यूनतम 240 × 320 एवं अधिकतम 480 × 640 (0-3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
10-. फाईल का आकार 50 के-बी- से 100 के-बी- तक होना चाहिए।
11-. स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के-बी- से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
12- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र/उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।

 

 

 

 

13- आवेदक सफेद कागज (A4 Size) पर 7 सेमी चौडाई एवं 2 सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।
14- हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
15 – आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।
16- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र/उपस्थिति पत्र पर किये गये आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड़ हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य
ठहराया जा सकता है।

 

 

 

17- केवल जेपीईजी(JPEG)प्रारूप को स्वीकार किया जा,गा।
18- जेपीईजी (JPEG) के लि, न्यूनतम पिक्सेल 280 × 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 × 160 होना चाहिए।
19- फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी. तक होना चाहिए।
20- हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए
21- मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जायेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button