चीन सरकार ने एक बार फिर किए अपनी Birth Policy में बदलाव, कपल्स को जल्द देंगे ये अनुमति

चीन अब सभी जोड़ों को तीसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति देगा. चीन ने आबादी की बढ़ती उम्र और देश की दीर्घकालिक आर्थिक संभावनाओं के लिए खतरा पैदा करने वाली घटती जन्म दर को रोकने के लिए यह फैसला किया है.

चीन ने 1970 के दशक के आखिर में तेजी से बढ़ती जनसंख्या दर को धीमा करने के लिए एक बच्‍चा पैदा करने की नीति (One-Child Policy) की शुरुआत की थी. इसके बाद देश में बुजुर्गों की आबादी बढ़ने और वर्कफोर्स घटने के डर से 2016 में इसे बदल कर दो बच्‍चे पैदा करने की अनुमति दे दी थी.

सोमवार को जारी बयान के मुताबिक पोलित ब्यूरो ने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन सेवानिवृत्ति की उम्र में डिले के नियम को ठीक से लागू किया जाए. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की.

फिर भी उम्‍मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने पर चीन (China) की सरकार ने एक बार फिर इस नीति (Policy) को बदलकर 3 बच्‍चों की अनुमति दे दी है. दरअसल, चीन में सशक्‍त माएं या तो बच्‍चे को जन्‍म देने में हिचकती हैं, या इसमें देरी करती हैं. वहीं युवा जोड़े बच्‍चे की परवरिश में होने वाले खर्च की बढ़ती लागत के कारण पीछे हट रहे हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button