घर में आसानी से बनाए ‘ब्रेड पिज्जा’ यहाँ देखें इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 6
मक्खन – 5 टीस्पून
प्याज – 1 (बारीक कटा हुई)


स्वीट कॉर्न – 1/2 कप (उबले हुए)
शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटा हुई)
टमाटर – 1 (बारीक कटा हुई)
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
मोजरेला चीज – 1 कप (कसा हुआ)
पिज्जा/टोमैटो सॉस – 6 चम्मच
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

– सबसे पहले सभी ब्रेड के स्लाइस पर मक्खर और टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें। – अब इसपर प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर डालें।
– उसके बाद स्वीट स्वीट कॉर्न , काली मिर्च पाउडर, नमक और चीज डालें।
– अब एक नॉनस्टिकी पैन या तवे में मक्खन पिघला कर उसपर तैयार ब्रेड रखें।
– तवे को प्लेट से ढककर ब्रेड को 5 मिनट तक सेंक लें।
– बीच- बीच में प्लेट को उठाकर चैक करते रहें।
– जब सभी सब्जियां नर्म व कुरकुरी हो जाए तो इसे तवे से उतार दें।
– इसी तरह बाकी के ब्रेड को भी पका लें।
– लीजिए आपके ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार है। इसे सर्विंग प्लेट पर निकालकर टोमैटो सॉस के साथ खाने का मजा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button