कौन 3 राशि वाले करेंगे तरक्की, जानने के लिए पढ़िए अपनी राशि

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : ग्रहों की स्थिति-राहु और बुध दोनों ही वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में सूर्य का प्रवेश हो रहा है। जनमानस के लिए यह बड़ी अच्‍छी बात है। राहु के सम्‍पर्क से निकल आए हैं। ग्रहण योग अब खत्‍म हुआ है। मिथुन राशि में सूर्य और शुक्र हैं। कर्क राशि में चंद्रमा और मंगल हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। बुध और शनि अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं।

 

 

 

राशिफल
मेष-किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। संतान और प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है। निर्णय लेने की क्षमता बड़ी अच्‍छी हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, व्‍यापार भी अच्‍छा रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार रहेगा। तांबे का कोई पात्र दान करें।

मिथुन-रौब और रुआब बना रहेगा। प्रेम साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। अच्‍छी स्थिति है। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। राजसत्‍ता पक्ष्‍ा से बहुत उम्‍मीद न करें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार अद्भुत है। सूर्यदेव को जल दें।

 

 

 

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। मन थोड़ा परेशान रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार में सुधार है। बढ़िया है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। राजनीति में लाभ, शासन-सत्‍ता पक्ष से लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार उत्‍तम है। शनिदेव का स्‍मरण करें। तांबे का कोई पात्र दान करें।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर आप बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-सरकारी तंत्र से थोड़ा सामान्‍य सम्‍बन्‍ध लेकर चलें। कोई जोखिम न लें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक क्रियाएं भी करेंगे लेकिन बड़े-बुजुर्ग और सरकारी तंत्र से बचकर रहें। प्रेम और संतान सही दिख रहे हैं। तांबे की कोई भी वस्‍तु अपने पास रखें।

 

 

 

 

धनु-जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ ठीक हो जाएगा। बस एक दिन की बात है। इसके बाद फिर अच्‍छी शुरुआत होगी। शासन-सत्‍ता पक्ष से आपको लाभ जरूर होगा। भगवान शिव की अराधना करें। संभव हो तो जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

मकर-उच्‍चाधिकारियों के प्रसन्‍नता के पात्र होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। विरोधी परास्‍त होंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। अच्‍छी स्थिति है। भगवान शिव की अराधना करें।

कुंभ-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस जरूर बना रहेगा। आपकी सोच में एक स्‍पष्‍टता रहेगी। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी आपका ठीक-ठाक है। गणेश जी की अराधना करें।

मीन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति उत्‍तम है। कुछ अच्‍छा निर्णय लेने वाले हैं आप। भगवान शिव की अराधना करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button