उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव बना कोरोना का नया केंद्र, 4-5 गुना तेज हुई संक्रमण की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. सरकार को इस बात की जानकारी भी है. लेकिन उसके बावजूद पंचायत चुनाव सरकार की प्राथमिकता रहा. अब आंकड़े ही गवाही दे रहे हैं कि जहां-जहां पंचायत चुनाव हुए वहां कोरोना की रफ्तार 4-5 गुना तेज हो गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के गति पकडऩे के बीच में भी मतदान कड़े कोविड प्रोटोकॉल के बीच होगा। दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

आयोग ने हर मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है। दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं संत कबीर नगर की बात करें तो 11 से 13 अप्रैल के बीच चुनाव से पहले कुल 109 मरीज मिले थे जबकि चुनाव के बाद 16 से 18 अप्रैल के बीच 233 मरीज हो गए. रामपुर में 11 से 13 अप्रैल के बीच चुनाव से पहले 106 मरीज मिले थे. तो वहीं चुनाव के बाद 16 से 18 अप्रैल के बीच मरीजों की संख्या बढ़कर 437 हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button