उत्तर प्रदेश को मिला विदेश का सहारा, स्विट्जरलैंड से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यूरोपीय देशों से मिल रही सहायता के तहत मंगलवार को स्विट्जरलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीण जेवर क्षेत्र में पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया, ‘‘27 अप्रैल से सात मई 2021 तक भारत को 6608 ऑक्सीजन सांद्रक, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 14 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 4330 वेंटिलेटर/बाई पैप और तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक मिली है या यहां के लिए रवाना की गई है.’’

विश्व समुदाय की समर्थन के लिए प्रशंसा करते हुए सरकार ने कहा, ‘‘ भारत के प्रति एकजुटता और सद्भावना प्रकट करते हुए विश्व समुदाय ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की इस साझी लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाया.’’ विज्ञप्ति में बताया गया कि सरकार ने प्रभावी तरीके से उपकरणों को आवंटित करने के लिए व्यवस्था बनाई है जिसकी नियमित निगरानी की जा रही है.

अभी तक देशभर में 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. वहीं वर्तमान में 37 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज जारी है. अभी तक कुल एक करोड़ 93 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button