उत्तराखंड में कोरोना को कंट्रोल करने में सफल हुई तीरथ सरकार, संक्रमण दर 22 से घटकर हुआ 9 प्रतिशत

उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले 22 प्रतिशत तक जा पहुंची कोविड संक्रमण दर अब घटकर करीब 9 प्रतिशत पर आ गई है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाताओं को बताया कि 27 अप्रैल से 24 मई तक सप्ताह वार आंकडों के अध्ययन से सामने आया है कि 11 मई से 17 मई के सप्ताह में सर्वाधिक 22 प्रतिशत तक पहुंच चुका संक्रमण दर उसके अगले सप्ताह 18 मई से 24 मई के दौरान घटकर 9.3 प्रतिशत पर आ गया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देहरादून जिले में 610, नैनीताल में 256, हरिद्वार में 465, ऊधमसिंह नगर में 183, चमोली में 160, बागेश्वर में 40, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, अल्मोड़ा में 221, टिहरी में 281, उत्तरकाशी में 58, पौड़ी में 297 और चंपावत जिले में 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है। वहीं, 8164 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 241430 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 57929 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button