इस सप्ताह जानिये किस दिन रहेगी बैंक की छुट्टियां, लिस्ट करें चेक

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार सितंबर में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। जिसमें से 5 छुट्टियां इसी सप्ताह है। इन पांच छुट्टियों में गणेश चतुर्थी के त्योहार के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक में जरूरी काम है तो यह जरूर चेक कर लें कि बैंक खुला या बंद है।

 

 

सितंबर के महीने में 6 दिन त्यौहार और 6 दिन साप्ताहिक छुट्टीयां रहेंगी। 5 सितंबर को रविवार की वजह बैंक कर्मियों की छुट्टी थी। वहीं, 8 सितंबर को फिर श्रीमंत शंकरदेव की तिथि की वजह से असम के गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 9 सितंबर को गंगटोक में तीज के वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। महीने की आखिरी छुट्टी 26 सितंबर को रहेगी। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे। मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आइए जानते हैं कि किस शहर में किस दिन छुट्टी रहेगी।

 

 

 

कब-कब बंद हैं बैंक

8 सितंबर 2021- श्रीमंत शंकर देव की तिथि

श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

 

 

 

9 सितंबर 2021- तीज (हरितालिका)

गंगटोक में बैंक 9 सितंबर और 10 सितंबर को तीज (हरितालिका) और इन्द्रजत्रा की वजह से बंद रहेंगे।

 

 

 

10 सितंबर 2021

गणेश चतुर्थी/चतुर्थी पक्ष/विनायकर चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

 

 

 

11 सितंबर- महीने दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।

 

 

 

12 सितंबर- रविवार की छुट्टी रहेगी।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button