आतंकी हमले के बाद ये संगठन शहीदों के परिवार वालों की आर्थिक मदद के लिए आए आगे

पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्र के विभिन्न संगठन  लोग शहीदों के परिवार वालों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं इनमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन  महाराष्ट्र का प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट शामिल हैं वहीं अभियान के दौरान शहीद हुए सीएपीएफ के जवानों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए धन राशि एकत्र करने को बनाए गए औनलाइन पोर्टल ‘भारत के वीर’ को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से अभूतपूर्व तरीके से सात करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है

अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी दी है उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू व कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक आत्मघाती आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के औनलाइन पोर्टल का प्रबंधन काम देख रहे अफसरों ने नागरिकों से ‘भारत के वीर’ को छोड़ कर किसी अन्य मंच के लिए शहीद जवानों के लिए धनराशि नहीं देने की अपील किया है BSF के महानिरीक्षक (आईजी) अमित लोधा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘पिछले 36 घंटे में औनलाइन पोर्टल पर हमें अभूतपूर्व सहायता राशि प्राप्त हुई है यह सात करोड़ रूपये से ज्यादा है ‘

वहीं दूसरी ओर, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद हुए हर जवान के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है एक्टर के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि वे विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने का कोशिश कर रहा है कि कहां  कैसे इस राशि को वितरित किया जाए ताकि जल्द से जल्द सहायता पहुंच सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button