क्या सच में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे हैं महेश भट्ट व र‍िया चक्रवर्ती का हाथ? जानिये यहाँ

सुशांत स‍िंह राजपूत के अचानक यूं चले जाने से लाखों द‍िल टूट गए हैं  सभी इस खबर के साथ खुद को एडजस्‍ट करने की कोशिश कर रहे हैं।सुशांत स‍िंह राजपूत के न‍िधन के बाद महेश भट्ट की फ‍िल्‍म प्रोडक्‍शन कंपनी के एक मेंबर का फेसबुक पोस्‍ट वायरल हो रहा है।

जब से इस अफवाह ने ज़ोर पकड़ा है तब से इंटरनेट पर अजीब अजीब तस्वीरों के साथ महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बारे में कुछ ऐसी बातें लिखी जा रही हैं जो कि पढ़कर किसी को भी शर्म आ जाए।

इसमें बताया गया है क‍ि सुशांत स‍िंह राजपूत को लेकर र‍िया अक्‍सर महेश भट्ट से सलाह ल‍िया करती थीं।ज‍िस द‍िन सुशांत की खुदकुशी की खबर आई – उसी द‍िन श्रुति दस  ने र‍िया के साथ अपनी फोटो शेयर की और सोशल मीड‍िया पर लिखा क‍ि ज‍िस समय पूरी दुन‍िया सुशांत स‍िंह राजपूत के अचानक चले जाने का गम मना रही है, ऐसे में मैं तुम्‍हारे साथ खड़ी हूं। मैंने देखा है क‍ि कैसे तुम महेश भट्ट से सुशांत स‍िंह राजपूत के बारे में ड‍िस्‍कस करती थीं।

Related Articles

Back to top button