अमेरिकी वायुसेना कर रही है संसार को हैरान कर देने वाली एक्सरसाइज

राजनीति के मैदान से अब आपको युद्ध के मैदान में लेकर चलते हैं आप ये तस्वीर देखिए

इसे देखकर आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इतनी बड़ी संख्या में ये Fighter Jets एक कतार में क्यों खड़े हैं ? इसका जवाब आपको इसी तस्वीर के Video वाले Version में मिलेगा

ये अमेरिकी वायुसेना के F-35 Fighter Jets हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले अमेरिका के राज्य Utah में स्थित Hill Air Force Base पर अपना पहला Elephant Walk किया है अब आप पूछेंगे, कि Elephant Walk का मतलब क्या होता है ? सैन्य भाषा में Elephant Walk का मतलब होता है, बहुत सारे Fighter Jets को एक साथ Launch करने की काबिलियतआपने ध्यान दिया होगा, कि हाथी जब झुंड में निकलते हैं, तो वो भी बिल्कुल ऐसे ही, एक दूसरे के साथ या एक दूसरे के आगे-पीछे चलते हैं  उनकी इसी Walk को Elephant Walk बोला जाता है

युद्ध की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, इसी सोमवार को अमेरिका की वायुसेना ने, पैंतीस F-35 Fighter Jets की मदद से एक Exercise की है  इस दौरान सभी Fighter Jets को सिर्फ 20 से 40 सेकेंड के अंतराल पर Launch किया गया अमेरिका की इस Drill का मकसद संसार को अपनी हवाई ताकत का ट्रेलर दिखाना है क्योंकि, चाइना  Russia जैसे राष्ट्रोंसे उसे बड़ी चुनौती मिल रही है पिछले महीने ही अमेरिका के Defense Secretary, James Mattis ने ये आदेश दिया था, कि अमेरिका की वायुसेना के बेड़े में शामिल 80 फीसदीविमानों को किसी भी तरीके से साल 2019 तक युद्ध एक्सरसाइज पूरा करना है ताकि वो कभी भी  किसी भी मिशन के लिए तैयार हो जाएं

वैसे युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए सिर्फ अमेरिका में युद्ध एक्सरसाइज नहीं हो रहे ब्राज़ील की वायुसेना भी इस वक्त CRUZEX नामक युद्ध एक्सरसाइज कर रही है जिसमें अमेरिका सहित संसार की 14 राष्ट्रों की वायुसेना भाग ले रही हैं हालांकि, इस Exercise में हिंदुस्तान एक Observer की किरदार में है लेकिन ऐसा नहीं है, कि हिंदुस्तान की सेना युद्ध एक्सरसाइज के मामले में किसी राष्ट्र से पीछे है इस वक्त Indian Army भी अलग-अलग राष्ट्रों के साथ युद्ध एक्सरसाइज कर रही है

कुछ दिन पहले हिंदुस्तान  जापान की थल सेना ने मिज़ोरम में Dharma Gaurdian नामक साझा सैन्य एक्सरसाइज किया था   इसके अतिरिक्त अमेरिका की Special Forces के साथ इंडियन सेना की Para SF एक Joint Exercise कर रही है जिसका नाम है वज्र-प्रहार  ये एक्सरसाइज 2 दिसंबर तक चलेगा इस वक्त हिंदुस्तान  Russia के सैनिक भी इंद्र-2018 नामक युद्ध एक्सरसाइज कर रहे हैं यानी अमेरिका, चाइना  Russia को आंख दिखाने के लिए दूसरे राष्ट्रों के साथ हथियारों वाला खेल खेल रहा है हालांकि, हिंदुस्तान की सैन्य नीति इस मामले में थोड़ी अलग है वो अमेरिका के साथ भी है  उसके दुश्मनों के साथ भी जबकि दूसरी तरफअमेरिका की हरकतें ऐसी हैं जैसे वो तीसरे विश्वयुद्ध की Script लिख रहा हो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button