अब घर में ही बनाएं वेलेंटाइन डे के लिए टेस्टी होममेड चॉकलेट केक, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

मैदा 1 कटोरी, कोको 1/4 कटोरी, पिसी शकर 1/2 कटोरी, कॉर्नफ्लोर 1/2 कटोरी, बेकिंग पावडर 2 चम्मच, वनीला एसेंस 1 चम्मच, दूध 1-1/2 कप, 1 चॉकलेट (20 ग्राम), मक्खन 1 कटोरी, मीठा सोड़ा 1/2 चम्मच।

विधि :

सबसे पहले मैदा, कॉर्नफ्लोर, कोको, बेकिंग पावडर, मीठा सोड़ा सभी मिलाकर एक साथ छान लें। चॉकलेट के छोटे टुकड़े करके उसमें 1/2 कप दूध डालकर गर्म होने के लिए रख दें। तब तक उबालें जब तक कि चॉकलेट पूरी तरह पिघल ना जाए।

मक्खन और पिसी शकर को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। इसमें मैदा, बाकी सभी सामग्री डालें व दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें पिघली चॉकलेट व वनीला एसेंस मिलाकर अच्छी तरह फेट लें। ओवन में 1/2 घंटे के लिए बेक होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर क्रीम व चॉकलेट से सजाएं। थोड़ी देर के लिए फ्रीज में रखें व सर्व करें।

Related Articles

Back to top button