अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाने के लिये ट्राय करे यह टेक्निकल टिप्स

आज कल फोन लेने से पहले उसके सारे स्पेसीफिकेशंस चेक करना बेहद महत्वपूर्ण है, नहीं तो आगे चल कर आपका फोन स्मूथली कार्य नहीं करेगा  हैंग भी करेगा वैसे स्पेसीफिकेशंस के बारे में पड़ताल करना तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन कुछ ऐसे ढंग भी हैं, जो आपके फोन को यंग बनाए रखने  उसे हैंग होने से बचाए रखने में मददगार साबित होंगेये हैं वो टिप्स जो आपके फोन को हैंग होने से रोकेंगे

– फोन के हैंग हो जाने के कई कारण होते हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण Cache है अगर आप चाहते हैं आपका फोन स्मूथ चले तो समय-समय पर अपने फोन से Cache जरूर क्लियर करें – फोन बैटर परफॉर्म करें इसके लिए Apps को यूज करने के बाद बंद कर देना चाहिए जितने ऐप्स खुले रहेंगे फोन उतना धीमा चलेगा

– अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन गर्म न हो  अच्छा से चले तो इसके लिए उन्हीं ऐप्स को डाउनलोड करें जो कि आपका फोन सपोर्ट करता हो यहां तक की अगर फोन बड़ी भारी ऐप्स झेलने की क्षमता नहीं रखता है, तो उसमें ऐसे ऐप्स न डाउनलाउड करें
– फोन का बार-बार हैंग होना भी आम समस्या बन गई है स्क्रीन बार-बार फ्रीज हो रही हो तो फोन की मेमोरी को साफ करें RAM भरने से फोन फ्रीज होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button