अच्छा पहले खिलाड़ी व बोर्ड के बीच हुए इस टकराव को इस तरह से गया सुलझाया

हिंदुस्तान दौरे पर आने से अच्छा पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के विरूद्ध बगावत कर दी थी, जिसके बाद बोर्ड को खिलाड़ियों के सामने झुकना पड़ा. दरअसल, बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शाकिब अल हसन के नेतृत्व में11 मांगों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के विरूद्ध हड़ताल की थी. ऐसे में बांग्लादेश के हिंदुस्तान दौरे पर मंडरा रहे संकट के बादल हट गए हैं.

भारत दौरे से अच्छा पहले खिलाड़ी  बोर्ड के बीच हुए इस टकराव को सुलझा लिया गया है. 23 अक्टूबर यानी बुधवार की रात खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल को तत्काल असर से बंद कर दिया है. बोर्ड ने खिलाड़ियों की ज्यादातर मांगों को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने खिलाड़ियों  बोर्ड के बीच होने वाली मध्यस्थता के लिए महान खिलाड़ी मशर्फे मुर्तजा को चुना था.

बैठक के बाद सुलझा विवाद

बुधवार की देर रात बांग्लादेश के क्रिकेटरों  बोर्ड के पदाधिकारियों के बीच लंबी मीटिंग हुई. इस मीटिंग में खिलाड़ियों ने बोर्ड से अपनी मांगों को स्वीकार कराया  फिर हड़ताल वापस ले ली. मीटिंग के बाद क्रिकेटरों ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी ज्यादातर मांगें बोर्ड ने मान ली हैं. शाकिब अल हसन ने कहा, “बैठक में बीसीबी अध्यक्ष  निदेशक ने हमारी मांगों को ध्यान से सुना  उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि वे इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की प्रयास करेंगे.

मान ली गईं 11 में से 9 मांगें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने बताया है कि बीसीबी ने क्रिकेटरों की 11 में से 9 मागों को स्वीकार किया है, जिनको पूरा किया जाएगा. खिलाड़ी  बोर्ड के बीच हुए समझौते के बाद बीसीबी भी तनावमुक्त हो गया है, क्योंकि बोर्ड बीसीसीआइ से पंगा नहीं ले सकता. बांग्लादेश  हिंदुस्तान के बीच 3 नवंबर से टी20 सीरीज प्रारम्भ होनी है. बीसीसीआइ किसी भी प्रकार से सीरीज नहीं रद कर सकती. ऐसे में शाकिब ने बताया है कि खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे  25 अक्टूबर से हिंदुस्तान दौरे के लिए कैंप प्रारम्भ होना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button