ब्राजील के मंत्रालय पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आकड़ा छुपाने का लगा आरोप

अमेरिका के बाद ब्राजील में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. अब ब्राजील में हर दिन अमेरिका से भी ज्यादा नए केस और संक्रमितों के मौत के आंकड़े आ रहे हैं.

यही नहीं मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देना भी बंद कर दिया है।  यहां कोविड-19 के 6,72,000 से ज्यादा मामले हैं और मौत का आंकड़ा इटली को पछाड़ कर 36,000 के पार पहुंच गया है।

शुक्रवार को पेज बंद किया और शनिवार को नए फॉर्मेट के साथ दोबारा शुरू किया, जिसमें पिछले 24 घंटे के संक्रमित मामले, मौत का आंकड़ा और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दी हुई थी।

इस बीच अब ब्राजील ने भी विश्व स्वास्थ्य संगठन  से नाता तोड़ने की धमकी दी है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने डब्ल्यूएचओ की बॉडी पर ‘पक्षपातपूर्ण’ और ‘राजनीतिक’ होने का आरोप लगाते हुए अपने देश को इससे निकाल लेने की धमकी दी है.

 

 

Related Articles

Back to top button