डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ कहा:’इसकी मदद से हम महामारी को…’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुये कहा है कि इसके क्रियान्वयन में तेजी लाकर देश कोविड‑19 से बेहतर तरीके से निपट सकता है। प्रमुख डा.तेद्रोस अदानोम ग्रेब्रेयसस ने कहा कि महामारी ने कई देशों के लिए बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है।

लेकिन यह भारत के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को आगे बढ़ाने का अवसर बन सकता है।उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामले अब भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। निसंदेह कोरोना कई देशों के सामने गंभीर चुनौती है।

इस योजना को कसौटी पर कसने तथा गति देने के लिए अच्छा अवसर हो सकता है। इस महामारी से लड़ने में इसका पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिये।

लेकिन हमें इसमें अफसर भी खोजने होंगे खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान दिया जा सकता है। भारत इसे तेजी से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं और जन भागीदारी से हम महामारी को परास्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ आयुष्मान भारत की तारीफ करता रहा है

 

Related Articles

Back to top button