तड़के से इन इलाकों में झमाझम बारिश बढ़ी ठंड

गुरुवार को उस वक्‍त  इजाफा हो गया, जब दिल्‍ली-एनसीआर में तड़के से ही बारिश प्रारम्भ हो गई अभी तक बूंदाबांदी जारी है, जिससे पारा  नीचे गिर गया है इससे दिल्‍ली  उसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है वहीं अगर बात करें तो पूरे उत्‍तर हिंदुस्तान में इस वक्‍त सर्दी का माहौल है कश्‍मीर, हिमाचल, उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण समूचे उत्‍तर हिंदुस्तान में सर्दी बढ़ गई है

मौसम विभाग के अनुसार, अब  विभाग के एक ऑफिसर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है इससे न्‍यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आई  यह 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ऑफिसर के मुताबिक, आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे  हल्‍की बारिश होती रहेगी, जिससे पारा  नीचे गिरेगावहीं, अगले सप्‍ताह तक न्‍यूनतम पारा गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस जाने की आसार है  धुंध तेज होगी

बता दें कि बुधवार की प्रातः काल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसने पर्यटकों  लोकल होटल कारोबारियों के चेहरे पर चमक ला दी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक रिज़  मॉल रोड पर एकत्र हो गए मौसम विभाग ने बताया कि शिमला में अब तक 6.8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई वहां बर्फबारी अब भी जारी है होटल व्यापारियों का अनुमान है कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दिल्ली, हरियाणा  पंजाब के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक जल्द ही यहां पहुंचेंगे

शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले में स्थित एक अन्य पर्यटक स्थल कुफरी में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई नारकंडा  ठियोग में क्रमश: 2  1.5 इंच बर्फबारी हुई है

वहीं, कश्मीर घाटी में बीती रात में तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आई  गुलमर्ग में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पूर्ववर्ती रात की तुलना में 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे है

Related Articles

Back to top button