अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,100 लोगों ने कोरोना संक्रमण से तोड़ा दम, हुआ ये हाल…

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1.54 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 632,173 लोगाें की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को भी अमेरिका में 1,100 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। मरने वालों में अधिकांश लोग कैलिफोर्निया (California), फ्लोरिडा  व टेक्सास के अस्पतालों में भर्ती थे।

रिपोर्ट के मुताबिक मई में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में गिरावट आई थी। जिसके बाद सरकारों व नगर पालिकाओं ने वहां पर लॉकडाउन के कई प्रतिबंधों में ढील दी थी। साथ ही, रेस्टोरेंट व बिजनेस सेक्टर को खोलने की अनुमति भी दी गई थी। इससे जून में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी व जुलाई में मृतकों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी होती चली गई।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button