अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री से हर्षवर्धन ने की बातचीत, भारत में चल रही कोरोना की जंग पर हुई वार्ता

कोरोना की दूसरी लहर (Corona virus in India) से जूझ रहे भारत को बाकी देशों के साथ-साथ अमेरिका ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. इसी संबंध में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बेकर्रा से बात की.

सार्वजनिक स्वास्थ्य पर हुई इस बातचीत में हर्षवर्धन ने जेवियर बेकर्रा को पदभार संभालने की बधाई दी.डिजिटल माध्यम से वार्ता के दौरान हर्षवर्धन ने बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के मंत्रियों के बीच हुई इस बातचीत में कोविड-19 महामारी के दौरान वैश्विक चुनौतियों के संबंध में चर्चा हुई और द्विपक्षीय सहयोग पर निकटता से काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई.

बयान के मुताबिक अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री बेसेरा ने कोविड-19 संकट के समय भारत का पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.दोनों देशों ने इस बात का समर्थन किया कि दुनिया को इस कोरोना महामारी से बाहर निकालने के लिए मिलकर काम करना होगा.

Related Articles

Back to top button