अमेरिका और ब्राजील में तेज़ी से बढ़ रहा कोविड-19 का कहर, सडक पर चलते-चलते लोग हो रहे…

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. लेकिन दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पार पहुंचने वाली है. दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं.

अमेरिका में अबतक 33.71 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 55 फीसदी है. 25 लाख 37 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 42 फीसदी है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 29.76 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 7.16 लाख यानी कि 19 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.

Related Articles

Back to top button