बंदरों के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान

ग्रामीणो ने कठिन मश्क्कत से कुछ बंदरों को पकड़ा

 स्टार एक्सप्रेस 

सेमरियावां. संतकबीरनगर सेमरियावां क्षेत्र के गांव परसा शेख में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं। गांव में बंदरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीण वसीम अहमद,मोहम्मद शोएब, मोहम्मद ताबिश, तनवीर अहमद, आदि ने बताया कि बीते कई महीनों से गांव में बंदरों का आतंक है बंदर झुंड बनाकर आते हैं और गांव मे घर के अंदर से खाद्य सामग्री,कपड़े व अन्य सामान उठा ले जाते हैं तथा कपड़ों को फाड़ जाते हैं।

बिजली के खंभों से तारों को तोड़ देते हैं। वहीं गांव में महिलाओं व बच्चों पर हमला कर देते हैं। बच्चों के हाथों से खाने का सामान छुड़ाकर भाग जाते हैं। इस कारण ग्रामीण अपनी घरों की छत पर जाने से कतराते हैं। शुक्रवार को कुछ ग्रामीणो द्वारा मश्क्कत के बाद कुछ बंदरों को पकड़कर वन विभाग को सौपा गया तो वहीं अभी भी कुछ बंदर गांव में हैं जिसे पकड़ने के लिए ग्रामीणो ने वन विभाग से मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button